संहिता कसीभट्टा, तेलंगना की सबसे कम उम्र की लड़की है जिसने 17 साल की उम्र में कैट 2018 की परीक्षा पास कर अपने पहले प्रयास में 95.5 प्रतिशत स्कोर किया है। इसके तुरंत बाद वह इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग कोर्स पूरा करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बन गई। उन्हें 9.5 सीजीपीए के साथ अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में टॉप करने के लिए गोल्ड मेडल और मेरिट सर्टिफिकेट भी दिया गया है।
दिलचस्प बात ये है कि उसे 3 वर्ष की उम्र से ही शिक्षा से प्रेम हो गया था। वह अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता को देती है। वह कहती हैं उसकी इच्छा और रुचियों को समझ कर उसे हौसला और हिम्मत देने वाले उसके माता-पिता हैं।
उसके पिता चाहते थे कि वह भारत में अपने अध्ययन को आगे बढ़ाए क्योंकि उसकी समझ और क्षमताएं विशेष हैं। इसलिए उसके पिता ने भारत वापस आने के लिए अपनी अमेरीका स्थित नौकरी छोड़ दी। उनके पिता श्री एल.एन.कासी. बत्ता ने आगे बताया कि तीन साल की उम्र से ही संहिता की याद करने की कला में अद्भुत थी। जहाँ उनकी उम्र के अन्य बच्चे अभी सीखना शुरू कर रहे थे उस समय वह सभी देश और उनकी राजधानी को याद कर लेती थी और इतना ही नहीं वह उन देशों के ध्वज भी पहचान रही थी।
यह भी पढ़ें-
सरकार दे सकती है चीनी मीलों को बड़ी राहत
http://www.panchayatitimes.com/newsdetail.php?id=405
पांच वर्ष की उम्र से वह लेख लिख रहीं थी और रेखाचित्र खींच रही थी। साथ ही उन्होंने सोलर सिस्टम पर एक लेख भी लिखा था, जिसकी तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम ने प्रशंसा की थी और आर्थिक मुद्दों पर उनके लेख को तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह द्वारा भी सराहना मिली थी।
आपको बता दें इससे पहले उन्होंने सबसे कम उम्र में बारहवीं पास करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। कैट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, संहिता अब वित्त विषय में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की मास्टर डिग्री ले रही है।