गहलोत सरकार देगी किसानों को अनुदान


किसान को इस अनुदान के लिए विभाग को दस्तावेज देना होगा..

  गहलोत सरकार देगी किसानों को अनुदान


टिड्डी हमले के बचाने के लिए किसानों मिलेगा 1000 रुपए का अनुदान

 

राजस्थान सरकार खेतों में टिड्डी के हमले से बचाने के लिए किसानों को 1000 रुपए का अनुदान देने वाली है। सरकार टिड्डी नियंत्रण के लिए कीटनाशक छिड़काव के साथ अब किसानों को अपने खेतों को टिड्‌डी के हमलों से बचाने के लिए अनुदान भी दे रही है। दरअसल भारतीय सीमा लांघकर पाकिस्तान से काफी संख्या में आई टिड्‌डी के दलों ने जिलें के किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

किसानो की इसी समस्या के निपटान के लिए  à¤°à¤¾à¤œà¤¸à¥à¤¥à¤¾à¤¨ सरकार किसानों को खेतों के लिए अनुदान देगी। किसान को इस अनुदान के लिए विभाग को दस्तावेज देना होगा। किसान के खाते में कृषि विभाग द्वारा अनुदान राशि का ऑनलाइन भुगतान कर दिया जाएगा।

Recent Posts

Categories