किसानों को वाट्सऐप पर मौसम विभाग देगा फसलों की जानकारी


मौसम विभाग देशभर के सभी किसानों को कृषि संबंधी जरूरी जानकारी वाट्सऐप के जरिए देगा..

किसानों को वाट्सऐप पर मौसम विभाग देगा फसलों की जानकारी


अब मौसम विभाग देश भर के सभी किसानों को मौसम के साप्ताहिक पूर्वानुमान के आधार पर वाट्सऐप के जरिए जानकारी देगा। विभाग किसानों को बतायेगा कि किस फसल को कब कितना खाद पानी देना है। हालांकि मौसम विभाग अभी किसानों को मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये सिर्फ उनके क्षेत्र में अगले चार पांच दिनों में हवा की गति, बारिश और ओलावृष्टि जैसी जरूरी जानकारियां देता है। जिसमें देशभर के चार करोड़ किसानों को जोड़ा गया है।

जानकारी के मुताबिक विभाग की कृषि मौसम विज्ञान इकाई ने देश के करीब 633 जिलों में किसानों के लिये ‘ग्रामीण कृषि मौसम सेवा' शुरु करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। पहले चरण में देश के 115 जिलों में इसकी शुरुआत की गयी है। जिसमें जिलों में ब्लॉक और गांव के स्तर पर किसानों के वाट्सऐप ग्रुप पर सप्ताह में दो दिन मौसम की जानकारी के साथ किस फसल को कितना खाद पानी देना है, यह भी जानकारी दी जाएगी। इसके तहत किसान अपनी कृषि संबंधी किसी भी समस्या का समाधान भी विशेषज्ञों से इस वाट्सऐप ग्रुप पर प्राप्त कर सकेंगे।

Recent Posts

Categories