ख़ुशख़बरी- अब कृषि उपभोक्ताओं को मिलेगी 10,000 की छूट


अब सरकार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) स्कीम के ज़रिए बिजली के कृषि उपभोक्ताओं को बिजली के बिल से राहत देगी। दरअसल सरकार कृषि उपभोक्ताओं को हर महीने दस हज़ार तक की छूट देगी।

ख़ुशख़बरी- अब कृषि उपभोक्ताओं को मिलेगी 10,000 की छूट


अब सरकार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) स्कीम के ज़रिए बिजली के कृषि उपभोक्ताओं को बिजली के बिल से राहत देगी। दरअसल सरकार कृषि उपभोक्ताओं को हर महीने à¤¦à¤¸ हज़ार तक की छूट देगी। 

बता दें ये स्कीम à¤‡à¤¸à¥€ नवंबर से लागू होगी। à¤®à¤¹à¥€à¤¨à¥‡ दस हज़ार तक की छूट मिलेगी। ये à¤œà¤¾à¤¨à¤•ारी जयपुर स्कॉम गंगापुर अधिशासी अभियंता ने दी। à¤‰à¤¨à¥à¤¹à¥‹à¤‚ने à¤•हा à¤•ी अगले महीने नवम्बर से ही 833 रुपए से अधिकतम सालाना 10 हज़ार रुपए तक की छूट सरकार अपनी DBT à¤¯à¥‹à¤œà¤¨à¤¾ के तहत à¤•ृषि उपभोक्ताओं को देगी।

इसके लिए कृषि उपभोक्ताओं को आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी संबंधित फीडर इंचार्ज और à¤¨à¤œà¤¼à¤¦à¥€à¤•ी 33 केवी सब स्टेशन पर जमा कराने होंगे। à¤¸à¤¾à¤¥ ही à¤œà¤¿à¤¨ कृषि उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया है उन्हें इस स्कीम का लाभ नहीं दिया जाएगा।

Recent Posts

Categories