कर्ज़ में फ़से किसानों को मदद करेंगे अमिताभ


सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने सामाजिक कार्यों के लिए चर्चा में हैं। वे हमेशा से सरकारी और गैर सरकारी सामाजिक योजनाओं से जुड़े रहे हैं।

कर्ज़ में फ़से किसानों को मदद करेंगे अमिताभ


सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने सामाजिक कार्यों के लिए चर्चा में हैं। वे हमेशा से सरकारी और गैर सरकारी सामाजिक योजनाओं से जुड़े रहे हैं।

अब उन्होंने उत्तरप्रदेश के कर्ज़ à¤®à¥‡à¤‚ फ़से किसानों को मदद करने की घोषण की है। अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने बताया की उत्तरप्रदेश के 850 किसानों के लिए साढ़े पांच करोड़ रूपये की राशि किसानों को देने की व्यवस्था की है। यह राशि सीधे पीड़ित किसानों के बेंको में पहुंचायी जाएगी।

ऐसा नहीं है कि अमिताभ ये काम पहली बार कर रहे हैं। बल्कि इससे पहले उन्होंने à¤®à¤¹à¤¾à¤°à¤¾à¤·à¥à¤Ÿà¥à¤° के किसानों का कर्ज चुकाया था।
अमिताभ बच्चन कि टीम ने इस विषय में बताया कि टीम उन बैंकों के संपर्क में है जहां से किसानों ने कर्ज़ à¤²à¤¿à¤¯à¤¾ था।

टीम के सदस्यों ने निजी तौर पर बताया कि उत्तरप्रदेश के 32 ज़िलों के 850 किसानों की à¤¯à¥‡ मदद कि जा रही है। हालांकि अमिताभ à¤¨à¥‡ अपने ब्लॉग में ये ज़िक्र नहीं किया है कि उत्तरप्रदेश के किसानों को राहत देने का काम कब से शुरू होगा।

पहले चरण में अमिताभ ने इसी साल महाराष्ट्र के 350 à¤•िसानों का कर्ज़ à¤…प्रेल में चुकाया था। उन्होंने à¤‰à¤¸à¥€ वक्त उत्तरप्रदेश के कर्ज़ à¤®à¥‡à¤‚ फ़से किसानों को आर्थिक मदद करने के संकेत दिए थे। à¤à¤• तरफ़ अमिताभ à¤®à¤¹à¤¾à¤°à¤¾à¤·à¥à¤Ÿà¥à¤° के सूखा पीड़ित क्षेत्र विदर्भ के किसानों की मदद कर चुके हैं। à¤¤à¥‹ दूसरी तरफ़ वे à¤†à¤à¤§à¥à¤°à¤ªà¥à¤°à¤¦à¥‡à¤¶ के सूखाग्रस्त इलाके के किसानों के कर्ज़ भी à¤®à¤¾à¤«à¤¼ करने के लिए à¤®à¤¦à¤¦ कर चुके हैं।

संकेत मिले हैं कि अमिताभ यहीं नहीं रुकेंगे,वे इस योजना को आगे बढ़ाते हुए अगले चरण में बिहार, मध्यप्रदेश, और दक्षिण राज्यों के किसानों कि मदद करेंगे। किसानों के अलावा अमिताभ ने "कौन बनेगा करोड़पति कर्मवीर" में आए अजीत सिंह की मदद करने की बात कही है। अजीत सिंह देह व्यापर में ज़बरदस्ती धकेली गई लड़कियों को इस दलदल से निकालने का कार्य करते हैं।

Recent Posts

Categories