दिल्ली में 29-30 नवंबर को जुटेंगे देशभर के किसान


एक बार फिर देशभर के किसान फसल की उचित कीमत सहित अन्य मांगों को लेकर दिल्ली में 29 और 30 नवंबर को जुटेंगे। विभिन्न राज्यों में कार्यरत 207 किसान संगठन अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले दिल्ली के रामलीला मैदान में दो दिवसीय किसान महासम्मेलन का आयोजन करेंगे।

दिल्ली में 29-30 नवंबर को जुटेंगे देशभर के किसान


एक बार फिर देशभर के किसान à¤«à¤¸à¤² की उचित कीमत सहित अन्य मांगों को लेकर दिल्ली में 29 और 30 नवंबर को जुटेंगे। à¤µà¤¿à¤­à¤¿à¤¨à¥à¤¨ राज्यों में कार्यरत 207 किसान संगठन अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले दिल्ली के रामलीला मैदान में दो दिवसीय किसान महासम्मेलन का आयोजन करेंगे।

समिति के अध्यक्ष वीएम सिंह ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि तीन दिन के इस आंदोलन के दौरान 28 नवंबर को सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधि दिल्ली के सीमीवर्ती शहरों फरीदाबाद, गाज़ियाबाद और गुरुग्राम में एकत्र होंगे।

इस महासम्मेल में à¤•िसान पैदल मार्च कर रामलीला मैदान पहुंचेगे। स्वराज इंडिया’ के संयोजक और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के सदस्य योगेंद्र यादव ने कहा, है कि इस आंदोलन का मकसद किसानों की दो मुख्य मांगें है। जिनमें किसानों की कर्ज़माफी के केन्द्र और राज्य सरकारों के वादे को पूरा किया जाये। साथ ही किसानों को फ़सल का उचित मूल्य मिले। इन दो मुद्दों पर à¤¸à¥à¤µà¤°à¤¾à¤œ इंडिया सरकार पर दबाव बनाएगी।

आपको बता दें à¤ªà¤¿à¤›à¤²à¥‡ महीने भी à¤­à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ किसान यूनियन के बैनर तले आयोजित आंदोलन में किसान संगठनों ने एकजुट होकर दिल्ली में मार्च किया था।

 

Recent Posts

Categories