जेह नहीं है करीना के छोटे बेटे का नाम, असली नाम जानकर आपको लगेगा झटका


करीना कपूर खान और सैफ अली खान साल 2021 में दूसरी बार माता-पिता बने हैं, लेकिन उन्होंने अपने दूसरे बेटे का नाम और चेहरा अभी तक फैंस के सामने प्रस्तुत नहीं किए हैं. इनके फैंस लगातार डिमांड कर रहे हैं कि ये अपने दूसरे बेटे का नाम बताएं और उसकी पहली तस्वीर शेयर करें

जेह नहीं है करीना के छोटे बेटे का नाम, असली नाम जानकर आपको लगेगा झटका


बॉलीवुड à¤à¤•्ट्रेस करीना कपूर खान à¤œà¤¬ पहली बार मां बनी थीं, तब उन्होंने अपने बेटे का चेहरा और नाम धूमधाम से फैंस के सामने पेश किए थे. à¤œà¤¹à¤¾à¤‚ उनके बड़े बेटे के नूरानी चेहरे ने सबका दिल जीत लिया था, वहीं उसके नाम ने सबके होश उड़ा दिए थे. à¤•िसी को समझ नहीं आया कि करीना ने अपने बेटे का नाम तैमूर क्यों रखा है? कई लोगों ने करीना और सैफ को इस नाम के चलते ट्रोल भी किया.

बताते चलें कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान साल 2021 में दूसरी बार माता-पिता बने हैं लेकिन इन्होंने अपने दूसरे बेटे का नाम और चेहरा अभी तक फैंस के सामने प्रस्तुत नहीं किए हैं. à¤‡à¤¨à¤•े फैंस लगातार डिमांड कर रहे हैं कि ये अपने दूसरे बेटे का नाम बताएं और उसकी पहली तस्वीर शेयर करें.

करीना के कुछ फैंस मान रहे हैं कि तैमूर नाम पर ट्रोल होने वाले सैफीना कपल ने दूसरे बेटे का नाम जहांगीर रखकर अपने पैरों पर ही कुल्हाड़ी मार ली है. à¤à¤• बार फिर से उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ेगा क्योंकि जहांगीर एक मुस्लिम शासक था. लोग इस नाम को एक्सेप्ट नहीं करेंगे. 

वहीं à¤•रीना कपूर खान के पिता रणधीर कपूर ने कुछ दिनों पहले मीडिया को जानकारी दी कि करीना-सैफ ने अपने दूसरे बेटे का नाम जेह रखा है. à¤¯à¤¹ नाम काफी अजीब था लेकिन सैफीना मॉर्डन ख्यालातों के हैं, जिसके कारण फैंस ने इस नाम को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया. à¤²à¥‡à¤•िन अब एक ऐसा खुलासा हुआ है, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है. à¤•रीना ने हाल में अपनी एक बुक लॉन्च की है, जिसमें उनके छोटे बेटे की तस्वीर के नीचे जहांगीर नाम लिखा हुआ है. à¤‡à¤¸à¤¸à¥‡ ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम जहांगीर रखा है, जिसका शॉर्ट फॉर्म जेह है.

Recent Posts

Categories