इंगà¥à¤²à¥ˆà¤‚ड और à¤à¤¾à¤°à¤¤ के बीच पांच मैचों की टेसà¥à¤Ÿ सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला टेसà¥à¤Ÿ नॉटिंघम में डà¥à¤°à¥‰ पर छूटा था और अब दूसरा टेसà¥à¤Ÿ मैच आज से लॉरà¥à¤¡à¥à¤¸ कà¥à¤°à¤¿à¤•ेट गà¥à¤°à¤¾à¤‰à¤‚ड पर खेला जाना है. इंगà¥à¤²à¥ˆà¤‚ड के तेज गेंदबाज सà¥à¤Ÿà¥à¤…रà¥à¤Ÿ बà¥à¤°à¥‰à¤¡ तो चोट के चलते सीरीज के बाकी बचे मैचों से आउट हो गठहैं, लेकिन जेमà¥à¤¸ à¤à¤‚डरसन की तरफ से इंजरी को लेकर अà¤à¥€ तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. मैच से à¤à¤• दिन पहले जब टीम के विकेटकीपर बलà¥à¤²à¥‡à¤¬à¤¾à¤œ जॉनी बेयरेसà¥à¤Ÿà¥‹ से इन दोनों की इंजरी के बारे में सवाल किया गया, तो उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा कि दोनों की चोट के बारें कà¥à¤²à¤¿à¤¯à¤° पिकà¥à¤šà¤° उनके पास à¤à¥€ नहीं है, हालांकि उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने माना कि इन दोनों के बिना टेसà¥à¤Ÿ मैच खेलना सोचकर ही अचà¥à¤›à¤¾ नहीं लग रहा है.
बेयरसà¥à¤Ÿà¥‹ ने कहा कि उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ बà¥à¤°à¥‰à¤¡ और à¤à¤‚डरसन की चोट की सà¥à¤¥à¤¿à¤¤à¤¿ के बारे में जà¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¾ पता नहीं है. इनमें से बà¥à¤°à¥‰à¤¡ पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे मैच में नहीं खेल पाà¤à¤‚गे. à¤à¤‚डरसन à¤à¥€ मांसपेशियों में दरà¥à¤¦ से परेशान हैं उनका खेलना à¤à¥€ संदिगà¥à¤§ है. बेयरसà¥à¤Ÿà¥‹ ने बà¥à¤§à¤µà¤¾à¤° को कहा, 'हमें सच में बहà¥à¤¤ अधिक जानकारी नहीं है. हम इतना जानते हैं कि बà¥à¤°à¥‰à¤¡ सà¥à¤•ैन के लिठगया है. और हम इससे जà¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¾ कà¥à¤› नहीं जानते. à¤à¤‚डरसन और बà¥à¤°à¥‰à¤¡ के बिना टेसà¥à¤Ÿ मैच खेलने की संà¤à¤¾à¤µà¤¨à¤¾ के बारे में उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा, 'यह टीम के लिठबड़ा नà¥à¤•सान है. उन दोनों ने मिलकर 1000 से अधिक विकेट लिठहैं. लेकिन यह अनà¥à¤¯ के लिये à¤à¥€ मौका होता है जैसे कि हाल में पाकिसà¥à¤¤à¤¾à¤¨ के खिलाफ हà¥à¤† था.'
बेयरसà¥à¤Ÿà¥‹ ने आगे कहा, 'चोट और बीमारी चलती रहती हैं, आपको टीम के अंदर बैलेंस बनाना होता है. हम पेशेवर कà¥à¤°à¤¿à¤•ेट खेल रहे हैं. बेयरसà¥à¤Ÿà¥‹ से पहले टेसà¥à¤Ÿ मैच के दौरान उस घटना के बारे में à¤à¥€ पूछा गया जब à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ तेज गेंदबाज मोहमà¥à¤®à¤¦ सिराज ने उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ आउट करने के बाद अपने होंठों पर उंगली रखकर चà¥à¤ª रहने का इशारा किया था. उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा, 'वहां कà¥à¤› नहीं हà¥à¤† था, उसने मà¥à¤à¤¸à¥‡ कà¥à¤› नहीं कहा और मैंने à¤à¥€ कà¥à¤› नहीं कहा था. मà¥à¤à¥‡ नहीं लगता कि वहां छींटाकशी जैसा कà¥à¤› हà¥à¤† था.