फ़िर महंगा होगा प्याज़...


महाराष्ट्र में प्याज़ के थोक मूल्यों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस बढ़ोतरी से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि दिवाली तक प्याज़ की कीमतें 40-45 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती हैं।

फ़िर महंगा होगा प्याज़...


महाराष्ट्र में प्याज़ के थोक मूल्यों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस बढ़ोतरी से अंदाज़ा लगाया जा रहा à¤¹à¥ˆ कि à¤¦à¤¿à¤µà¤¾à¤²à¥€ तक प्याज़ à¤•ी कीमतें 40-45 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती हैं। बाते कुछ समय पहले ही प्याज़ की कीमतों में उछाल हुआ था।

अब à¤µà¥à¤¯à¤¾à¤ªà¤¾à¤°à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ का दावा है कि राज्य में à¤–रीफ फसल कम होने की संभावना है। à¤‡à¤¸à¤•े अलावा दिवाली के दौरान देशभर के थोक बाज़ारों के बंद होने के चलते मौजूदा खुदरा कीमत में 15-20 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमतें बढ़ने की संभावना भी हैं।

दरअसल दिवाली के समय à¤ªà¥à¤¯à¤¾à¤œà¤¼ के थोक बाज़ार 7-8 दिनों के लिए बंद रहेंगे। इसलिए à¤ªà¥à¤¯à¤¾à¤œ की à¤•ीमतों में उछाल का अंदाज़ा लगाया जा à¤°à¤¹à¤¾ है। à¤¨à¤¾à¤¸à¤¿à¤• के लासलगांव एपीएमसी à¤¬à¥‡à¤‚चमार्क बाज़ार में प्याज़ का औसत थोक मूल्य पिछले दिनों 12 रुपये प्रति किग्रा की तुलना में अभी 50 फीसदी तक बढ़ गया। à¤¯à¤¹ बाज़ार सारे देश के लिए प्याज़ की कीमतों को निर्धारित करता है। 

बता दें 'भंडारित स्टॉक' से बाज़ारों में प्याज़ आ रही à¤¹à¥ˆ और à¤•िसानों को इसके स्टोरेज पर 40 फीसदी तक नुकसान उठाना पड़ा à¤¹à¥ˆà¥¤

 

Recent Posts

Categories