अब किसान भी बिजली बेचेंगे


दक्षिण गुजरात के किसान अब बिजली के मामले में भी अन्य राज्यों के किसानों से आगे बढ़ रहे हैं। सचिन क्षेत्र का कनसाड गांव दक्षिण गुजरात का एक ऐसा गांव बनेगा जहां के किसान अब बिजली खरीदेगें नहीं बल्कि बचेगें।

अब किसान भी बिजली बेचेंगे


दक्षिण गुजरात के किसान अब à¤¬à¤¿à¤œà¤²à¥€ के मामले में भी अन्य राज्यों के किसानों से आगे बढ़ रहे हैं। à¤¸à¤šà¤¿à¤¨ क्षेत्र का कनसाड गांव दक्षिण गुजरात का एक ऐसा गांव बनेगा जहां के किसान अब बिजली खरीदेगें नहीं बल्कि बचेगें।

बता दें ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने शुक्रवार को सूरत के सचिन क्षेत्र में सूर्य शक्ति किसान योजना का शुभारंभ किया है। à¤‡à¤¸ योजना के तहत किसान सौर ऊर्जा से बिजली उत्पन्न करेंगे। à¤¯à¤¦à¤¿ किसी गांव के 70  à¥žà¥€à¤¸à¤¦ किसान सूर्य शक्ति किसान योजना के तहत बिजली का उत्त्पादन करना चाहते हैं तो गुजरात सरकार उनके खेतों में सोलर प्लांट और अन्य उपकरण लगवाएगी। 

साथ ही इसके खर्च में 65 प्रतिशत की सब्सिडी और 35 प्रतिशत का बैंक ऋण देगा। à¤ªà¥‚रे खर्च का 5 प्रतिशत किसान को खुद देना होगा। à¤‡à¤¸ माध्यम से जो बिजली उत्पन्न होगी किसान उसका उपयोग कर सकते हैं। à¤‡à¤¸à¤•े आलावा बची हुई बिजली को सरकार को तीन रूपये प्रति यूनिट की दर से बेच सकते हैं। à¤°à¤¾à¤œà¥à¤¯ सरकार सोलर प्लांट के लिए किसानों को बीमा भी मुहैया कराएगी।

बता दें à¤¦à¤•्षिण भारत का कनसाड इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाला पहला गांव है। à¤•नसाड के 27 किसानों ने इस योजना के लिए अपनी सहमति दे दी है। à¤•नसाड राज्य सरकार लगभग 1.27 करोड़ रुपए के खर्च से इनके खेतों में बिजली उत्पादन के उपकरण लगाएगी। 

Recent Posts

Categories