आज युवाओं के लिए नए-नए सेक्टर खोले जा रहे हैं, युवाओं के कारण दुनिया हमारी तरफ देख रही- PM


मैं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना करता हूं. आज पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है, इसके पीछे सबसे बड़ी वजह आप हैं, भारत का युवा है.

आज युवाओं के लिए नए-नए सेक्टर खोले जा रहे हैं, युवाओं के कारण दुनिया हमारी तरफ देख रही- PM


नई दिल्लीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी की आज करियप्पा परेड ग्राउंड में NCC की वार्षिक रैली में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस खास मौके पर उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. NCC के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशेष डे कवर और 75 रुपये का एक स्मारक का सिक्का जारी किया है. 

इस खास मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि NCC आज अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इन सालों में जिन लोगों ने एनसीसी का प्रतिनिधित्व किया है, जो इसका हिस्सा रहे हैं, मैं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना करता हूं. आज पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है, इसके पीछे सबसे बड़ी वजह आप हैं, भारत का युवा है. 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज का भारत सभी युवा साथियों को प्लेटफॉर्म देने का प्रयास कर रहा है जहां आप अपने सपने पूरे कर सकें, आज युवाओं के लिए नए-नए सेक्टर खोले जा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि देश के विकास में NCC की क्या भूमिका है. आप सभी कितना प्रशंसनीय काम कर रहे हैं ये हमने यहां देखा है.

Recent Posts

Categories