Union Budget 2023: शहरी व ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा देने की योजना में सरकार, जानिए और क्या होगा खास?


बजट को लेकर सरकार की तैयारियों लगातार जारी है. कहा जा रहा है कि मोदी सरकार तमाम कल्याणकारी योजनाओं में कुल मिलाकर आवंटित राशि में बड़ी बढ़ोतरी कर सकती है.

Union Budget 2023: शहरी व ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा देने की योजना में सरकार, जानिए और क्या होगा खास?


नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2023 को दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट संसद में पेश करने जा रही है. 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव से पहले यह मोदी सरकार का आखिरी बजट होने वाला है. इसका मतलब निर्मला सीतारमण के इस बजट में चुनावी झलक भी साफ-साफ दिखाई देगी.
बताते चले कि मोदी सरकार अपने इस आखिरी बजट से सबको कोई न कोई सौगात मिलने वाली है. बजट को लेकर सरकार की तैयारियों लगातार जारी है. कहा जा रहा है कि मोदी सरकार तमाम कल्याणकारी योजनाओं में कुल मिलाकर आवंटित राशि में बड़ी बढ़ोतरी कर सकती है.
रोजगार पर रहेगा ध्यानआपको बता दें कि इस साल बजट में रोजजार के अवसरों और संख्या को बढ़ाने पर खास ध्यान देने जा रही है. इस बार छोटे और मध्यम उद्योगों के लिए विशेष घोषणा की जा सकती है. इतना ही नहीं शहरी के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी रोजगार के अवसरों को बढ़ाने पर और ध्यान दिया जाएगा.

Recent Posts

Categories