रीवा के सुंदरजा आम, मुरैना की गजक और धमतरी के नगरी दुबराज को मिला जीआई टेग


मध्यप्रदेश राज्य के रीवा के सुंदरजा आम और मुरैना की गजक को मिली GI टैग। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के धमतरी विकास खंड के नगरी दुबराज धान को GI टैग मिली। इसकी जानकारी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और उपभोक्ता मामले एवं खाद्य सार्वजानिक वितरण मंत्रालय के मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट करके दी। इस खबर से दोनों राज्यों के किसानों में ख़ुशी का माहौल हैं।

रीवा के सुंदरजा आम, मुरैना की गजक और धमतरी के नगरी दुबराज को मिला जीआई टेग


मध्यप्रदेश राज्य के रीवा के सुंदरजा आम और मुरैना की गजक को मिली GI टैग।  इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के धमतरी विकास खंड के नगरी दुबराज धान को GI टैग मिली।  इसकी जानकारी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और उपभोक्ता मामले एवं खाद्य सार्वजानिक वितरण मंत्रालय के मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट करके दी। इस खबर से दोनों राज्यों के किसानों में ख़ुशी का माहौल हैं।  

केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर्ष का विषय है कि प्रदेश के रीवा के सुंदरजा आम और मुरैना की गजक को जीआई टेग मिलने से वैश्विक पहचान मिली है। इस गौरवपूर्ण सम्मान के लिए रीवा और मुरैना के भाई-बहनों एवं सभी प्रदेशवासियों को मैं हृदय से बधाई देता हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल का आभार माना है। 

GI टैग के फायदे 

यह भौगोलिक संकेतक उत्पाद के लिये कानूनी संरक्षण प्रदान करता है।
यह अन्य लोगों द्वारा किसी पंजीकृत भौगोलिक संकेतक के अनधिकृत प्रयोग को रोकता है।
यह संबंधित भौगोलिक क्षेत्र में उत्पादित वस्तुओं के उत्पादकों की आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देता है।

Recent Posts

Categories