छत्तीसगढ़ में किसानों ने मनाया हरेली त्यौहार


इस मौके पर किसानों ने अपने कृषि उपकरणों की पूजा की। इस दौरान जिला समेत ब्लॉक मुख्यालयों व पंचायतों में हरेली का त्यौहार पर गेड़ी दौड़, कबड्‌डी, नारियल फेंक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया..

 छत्तीसगढ़ में किसानों ने मनाया हरेली त्यौहार


 

 

छत्तीसगढ़ में किसानों ने अपने औजारों की पूजा कर हरेली का त्यौहार मनाया।  à¤¹à¤°à¥‡à¤²à¥€ त्यौहार के मौके पर शहर से लेकर गांव तक उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर किसानों ने अपने कृषि उपकरणों की पूजा की। इस दौरान जिला समेत ब्लॉक मुख्यालयों व पंचायतों में हरेली का त्यौहार पर गेड़ी दौड़, कबड्‌डी, नारियल फेंक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। वहीं किसानों ने कहा कि अब अच्छी बारिश होगी।

हरेली का ये पर्व किसान हरियाली के प्रतीक के रूप में मनाते हैं। इस दिन सभी कृषि उपकरणों की पूजा की जाती है, साथ ही पशुओं को कोई बीमारी न हो इसके लिए भी बैलों और भैंसों नमक खिलाया जाता हैं। छत्तीसगढ़ में हुई कम बारिश के बाद भी किसानों में त्योहार मनाने का उत्साह कम नहीं हुआ। उनका कहना था कि आगे अच्छी बारिश होगी तो फसल फिर से लहराएगी। हरेली वास्तव में खेतों में छायी हरियाली की खुशियां बांटने का पर्व है।

Recent Posts

Categories